नागौर में धरती ने निकला 3500 साल पुराना रहस्य, ऐसा खजाना पहले कभी नहीं मिला
Nagaur News : नागौर के जसनगर में लूणी नदी किनारे 3500 वर्ष पुरानी सभ्यता के दफीने से 16 कौड़ियां और 5 टेराकोटा मुहरें मिलीं, जो भारतीय मुद्रा इतिहास में क्रांतिकारी खोज हैं. इस खोज की सबसे खास बात यह है कि ये साधारण मुहरें नहीं हैं, बल्कि मास्टर स्टाम्प हैं. इनका उपयोग हजारों वर्ष पहले चांदी की आहत मुद्राओं पर विशेष चिह्न अंकित करने के लिए किया जाता था.
कोई टिप्पणी नहीं