राजस्थान में चांदी फिर हुई महंगी, एक दिन में ₹2,300 का उछाल; जानें सोने के रेट
राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के दाम लगातार तेजी पकड़ रहे हैं. चांदी दो दिनों में ₹9,300 प्रति किलो उछलकर ₹1,85,300 पर पहुंच गई है, जबकि सोना भी ₹500 बढ़कर ₹1,29,500 प्रति 10 ग्राम हो गया. प्रमुख शहरों में चांदी का औसत भाव लगभग समान रहा, लेकिन सोने में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और रुपये की गिरावट इस उछाल के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं