तुलसी का पौधा सर्दियों में सूखने लगा? ये देसी उपाय मिनटों में बढ़ाएगी पोषण
Basil Plant Care Tips: घर में तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से जरूरी होने के साथ वास्तुशास्त्र के नजरिये से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. तुलसी के पौधे को पूजनीय माने जाने के साथ घर को पॉजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा माना जाता है. अगर घर के आंगन में ये पौधा सूखने लगे, तो इसे धार्मिक रूप से संकट का कारण माना जाता है. तुलसी का पौधा अधिकांश ज्यादा सर्दी की वजह से सूखने लगता है. कॉफी पाउडर, पानी और एप्सम सॉल्ट से बना घर का फर्टिलाइजर पौधे को तेजी से पोषण देता है.
कोई टिप्पणी नहीं