शौर्य और समृद्धि का प्रतीक! राजस्थान का यह पारंपरिक गहना आज भी बेहद खास
राजस्थान पारंपरिक गहना: गोखरू राजस्थान का एक प्राचीन और प्रतिष्ठित आभूषण है, जो केवल कलाई का कड़ा नहीं बल्कि संस्कृति, शौर्य और सामाजिक पहचान का प्रतीक माना जाता है. इसका आकार गोखरू पौधे के फल जैसा होता है. दूल्हों को विवाह में गोखरू पहनाना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह नए जीवन और समृद्धि का संकेत है. ग्रामीण समाज में यह प्रतिष्ठा और परिवार की पहचान से भी जुड़ा रहा है. समय बदलने के बावजूद इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं