कोहरा और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा और ठंड बढ़ गई, हालांकि बारिश कहीं दर्ज नहीं हुई. जयपुर सहित कई शहरों में बादलों और हल्की हवाओं का प्रभाव दिखा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई और सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के बढ़ने के साथ कोल्ड-वेव का दौर शुरू होगा. वहीं 2 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं