सरिस्का में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, दो बाघों में भयंकर टकराव… आने वाला समय खतरनाक!
Sariska Tiger Reserve : सरिस्का टाइगर रिज़र्व में इस साल पर्यटकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है और बाघों की लगातार सेटिंग देखने को मिल रही है. खासकर टाइगर ST 2304 का पानी में बैठा अनोखा दृश्य पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बना. बाघों की बढ़ती मूवमेंट से एक महीने में 23 लाख से ज्यादा की आय दर्ज हुई है. वहीं ST 21 युवराज और ST 2304 के बीच टेरिटरी विवाद की आशंका भी बढ़ गई है.
कोई टिप्पणी नहीं