राजस्थान के शेखावाटी में शीतलहर की मार! कोहरे और ठंड ने किया जनजीवन बेहाल

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है और ठंड तेजी से बढ़ती दिख रही है.बीते 24 घंटों में उत्तरी बर्फीली हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों में रात का पारा 5-7 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ गई है. शेखावाटी क्षेत्र सबसे ज्यादा शीतलहर की चपेट में है. वहीं, दिन में भी तापमान सामान्य से कम बना रहा.कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में रात का तापमान और गिर सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं