ब्राइडल लुक में चार-चांद लगाएंगे ये यूनिक कलीरे, देखकर दूल्हा भी रह जाएगा हैरान
वेडिंग डिजाइनर कलीरे: हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी का हर पल, हर लहजा और हर एक्सेसरी यादगार बने. कलीरे भी उन्हीं खास एक्सेसरीज़ में से एक है जो न सिर्फ दुल्हन के लुक में पारंपरिक चमक जोड़ते हैं बल्कि उसके नए सफ़र की शुभकामनाओं का प्रतीक भी बनते हैं. शादी के लिए लेटेस्ट कलीरे डिज़ाइन अब ट्रेंड में हैं. झूमर, मिनिमलिस्टिक, कस्टमाइज्ड और मोती-बीड्स वाले कलीरे दुल्हन को रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं. सिल्वर और चेन कलीरे मॉडर्न ब्राइड्स में पॉपुलर हैं. पर्ल, फ्लावर और मिरर वर्क वाले कलीरे भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं