सरिस्का में टाइगर दिखने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी, पढ़े पूरी खबर

अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों पर्यटकों की रौनक देखने को मिल रही है. पिछले चार दिनों से टूरिस्ट जिप्सियों के सामने टाइगर लगातार दिखाई दे रहे हैं. बीती रविवार को बफर जोन में टाइग्रेस ST-19 अपने तीन शावकों के साथ पहली बार देखी गई, जिससे पर्यटकों और फोटोग्राफर्स में उत्साह बढ़ गया। अब बफर जोन में टाइगरों और उनके शावकों की संख्या 11 हो गई है, जिससे साइटिंग की संभावना और टूरिस्ट की संख्या बढ़ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार यह समय सरिस्का घूमने के लिए सबसे उपयुक्त है.

कोई टिप्पणी नहीं