दिल्ली धमाके के बाद जोधपुर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और सभी एसएचओ फील्ड में उतरकर गश्त कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों जैसे पाल बालाजी मंदिर, उम्मेद अस्पताल और न्यू हाईकोर्ट में भी पुलिस तैनात है. कमिश्नर ने जनता से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं