फतेहपुर और शेखावाटी में 6-8 डिग्री तापमान, IMD का इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर की नमी के कारण मौसम में बदलाव जारी है. हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने सर्दी को और तेज कर दिया है. सीकर, फतेहपुर और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि फतेहपुर का तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कई जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 31 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने, हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

कोई टिप्पणी नहीं