राजस्थान में बढ़ी सर्दी, 27-28 नवंबर को कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना
राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के असर से कई जिलों में दिन का तापमान गिरा और धुंध के कारण धूप कमजोर रही. शेखावाटी सहित सीकर, चूरू, करौली, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर व दौसा में सर्दी बढ़ी है. माउंट आबू में हल्की बर्फ जमने जैसी स्थिति भी बनी. मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना रहेगी. 28 नवंबर को अजमेर–जयपुर बेल्ट में भी बूंदाबांदी हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं