पिता का सपना और बच्चों की मेहनत, एक फैसले ने बना दिया 14 CA वाला परिवार

Pali CA Family: पाली का जिंदाणी परिवार शिक्षा के प्रति समर्पण की मिसाल बन गया है. जहां एक ओर आर्थिक सीमाओं ने व्यापार के रास्ते बंद किए, वहीं इस परिवार ने पढ़ाई को प्राथमिकता दी. नतीजा यह रहा कि अब परिवार में 14 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. करीब 95 साल पहले जैसलमेर से पाली आकर बसे इस परिवार में 1981 में पहला सीए बना, जिसके बाद से यह सिलसिला जारी है. आज जिंदाणी परिवार शिक्षा और मेहनत की मिसाल बन चुका है.

कोई टिप्पणी नहीं