पेंटोग्राफ टूटने से बीच रास्ते थमी साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला
Railway News (Jodhpur) : साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस (14822) गुरुवार शाम हनवंत स्टेशन पर सवा घंटे के लिए रुक गई, जब इंजन का पेंटोग्राफ टूटकर सेकंड स्लीपर कोच से जा टकराया. ट्रेन स्टाफ की सतर्कता और यात्री सहयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सालावास से भेजा गया दूसरा इंजन ट्रेन को जोधपुर तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम रहा. रेलवे ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं