2019 से 2025 तक पांच बड़ी आग, क्यों नहीं सुधरा SMS अस्पताल का सिस्टम?
Jaipur SMS Hospital FIre Incident: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग में 7 मरीजों की मौत और 10 से अधिक घायल हुए. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया है. बताया जा रहा है कि पुराने बिजली के तार और कमजोर फायर सेफ्टी सिस्टम इस हादसे की जड़ है. यह 2025 में SMS अस्पताल में दूसरी आग की घटना है, जबकि 2019 में एक महीने में तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.बार-बार लगने वाली आग ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं