औषधीय गुणों की खान है यह खरपतवार, पाचन से लेकर बुखार तक में है असरदार
Kukarunda Health Benefits: कुकरौंधा एक झाड़ीदार पौधा है जिसे अक्सर लोग खरपतवार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आयुर्वेद में इसका बड़ा महत्व है. इसके पत्ते, जड़ और तना औषधीय गुणों से भरपूर हैं. यह पाचन शक्ति बढ़ाने, भूख लगने और कब्ज की समस्या दूर करने में सहायक है. त्वचा रोग जैसे खुजली, फोड़े-फुंसी और दाद में इसका लेप लाभकारी है. इसके अलावा, घाव भरने और बुखार में इसका प्रयोग किया जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं