बीकानेर की सबसे महंगी गणगौर, सिर से पांव तक सजी होती है करोड़ों के गहने
Bikaner Rajasthan Gangaur Fair: राजस्थान के बीकानेर में बेहद खास गणगौर है, जो साल में दो बार निकलती है. यह गणगौर सिर से लेकर पांव तक सोने-चांदी और हीरे-मोती पहनी होती है. इसकी सुरक्षा के लिए 23 घंटे पुलिस तैनात रहती है. दो दिन के मेला के बाद आभूषण को बैंक के लॉकर में रख दिया जाता है. वहीं पुत्र प्राप्ति के लिए महिलाएं गणगौर के आगे नृत्य करती है. गणगौर की यह परंपरा 150 वर्षो से चली आ रही है. ढढ़ा परिवार के वंशज नरेंद्र ढ़ढा ने बताया कि यह गवर 150 साल पुरानी है. वे बताते है इस गवर के पांव और अंगुलिया किसी भी दूसरी गवर में नहीं है. नरेंद्र ने बताया कि इस गणगौर के दर्शन करने के बाद पुत्र की मनोकमाना पूरी होती है. उन्होंने बताया कि यहां महिलाएं पुत्र कामना की मनोकामना को पूरा करने वाली चांदमल ढ़ढ़ा की गणगौर के आगे समूह में नृत्य करती नजर आ
कोई टिप्पणी नहीं