बरसात के मौसम में इन दवाओं का करें छिड़काव, खेत के पास भी नहीं भटकेंगे कीट

मानसून के सक्रिय होने पर किसानों के चेहरे खिल जाते है. उनकी फसलें अच्छे से खेतों में लहराती नजर आने लगती हैं. लेकिन मानसून अपने साथ–साथ किसानों के लिए यह टेंशन भी लेकर आता है कि बारिश के बाद खरीफ की फसलों में कीट सक्रिय होने लग जाते हैं. जलभराव वाली फसलों की जड़ों के गलने की समस्या सामने आती है. कृषि वैज्ञानिक से फसलों के बचाव के बारे में जानते हैं. (रिपोर्टः हेमंत लालवानी/पाली)

कोई टिप्पणी नहीं