पैंथर की दहशत: कोटा में 3 घंटे तक मचाए रखा हड़कंप, घर के किचन में घुसकर स्लैब पर सो गया
Panther created panic in coaching city Kota: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में एक पैंथर ने इस कदर उत्पात मचाया की करीब तीन घंटे तक लोगों की सांसें अटकी रही. इस पैंथर ने चार लोगों और एक गाय पर हमला कर उनको जख्मी कर दिया. बाद में एक घर के किचन में जाकर वहां स्लैब पर सो गया.
कोई टिप्पणी नहीं