Video: प्रसिद्ध सच्चियाय माता मंदिर में लगी भीषण आग, ऊंची लपटें उठती देखकर मची अफरातफरी
Fierce fire in Sachiyaya Mataji temple of Osian: देश के प्राचीनतम मंदिरों में शुमार राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां स्थित श्री सच्चियाय माताजी मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात को भीषण आग लग गई. मंदिर में आग की लपटें देखकर वहां हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि घटना रात को हुई अन्यथा बडृा हादसा हो सकता था.
कोई टिप्पणी नहीं