Udaipur: ग्रहण के सूतक समय में भजन-कीर्तन का दौर, अलग-अलग दिन मनाया जायेगा अन्नकूट महोत्सव

ज्योतिषाचार्य पंडित अलकनंदा शर्मा ने बताया कि 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण है. भारतीय समय के अनुसार ग्रहण मंगलवार की शाम करीब 4:31 बजे से शुरू होगा जो मध्य 5:14 बजे पर होगा एवं मोक्ष यानि समापन 5:57 बजे होगा. भारत में ग्रहण की कुल अवधि एक घंटे 26 मिनट तक रहेगा. समयानुसार सूतक 12 घंटे पूर्व सूतक प्रात: 4.31 बजे से प्रारंभ हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं