Happy Diwali : दुल्हन की तरह सजा करौली, पहली बार जयपुर व जोधपुर जैसी रौनक, लोग लाइटें देखने घरों से निकले
इस साल दीपावली करौली के लोगों के लिए सबसे खास और यादगार इसलिए हो गई क्योंकि पहली बार महानगरों की तरह उनका छोटा सा शहर भी जगरमगर कर रहा था. ज़िले में पहली बार हुआ कि लोग दीवाली की रोशनी देखने के लिए घरों से सड़कों पर पहुंचे.
कोई टिप्पणी नहीं