Diwali 2022 Special: भैया दूज पर बनाएं बादाम बर्फी, स्वाद सभी करेंगे पसंद

Diwali 2022 Special: दिवाली महापर्व का आखिरी दिन भैया दूज के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती हैं. मान्यता है कि इससे यमराज का भय खत्म हो जाता और रक्षा होती है. भाई दूज के लिए बादाम बर्फी एक परफेक्ट स्वीट डिश है.

कोई टिप्पणी नहीं