राजस्थान: सांड ने जाम खुलवा रहे थानेदार पर किया जोरदार हमला, टक्कर मारकर नीचे पटका, हाथ तोड़ा
Bull attacked on thanedar in bharatpur: राजस्थान में सड़कों पर बेखौफ घूमने वाले सांडों ने आमजन को खौफजदा कर दिया है. ताजा मामला भरतपुर जिले के रुदावल से जुड़ा हुआ है. यहां एक सांड ने जाम खुलवा रहे रुदावल थानाधिकारी पर जोरदार हमला कर दिया. हमले में थानाधिकारी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया बताया जा रहा है. इस सांड ने एक दिन पहले ही एक किसान की जान ली थी.
कोई टिप्पणी नहीं