यहां होती है 'मौत पर सौदेबाजी'! हजारों को शिकार बना चुकी कुरीति है 'मौताणा', क्या है पूरा माजरा?
आदिवासी समाज में कमज़ोर वर्ग का शोषण करने और उनकी ज़मीनें व संपत्ति हड़पने का हथियार बन चुकी इस कुप्रथा के खिलाफ आवाज़ तो उठती है, लेकिन अब तक कोई नियम कानून नहीं है. मौताणा क्या है? कैसे यह पूरे समाज के लिए घातक है और क्यों? देखिए पूरा ब्योरा.
कोई टिप्पणी नहीं