सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण इस त्यौहार का हर्षोल्लास थमा, जानें क्या होगा ग्रहण का असर 

दीपावली के एक दिन बाद सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण त्यौहार का हर्षोल्लास थम सा गया है. दीपावली के पश्चात क्षेत्र में विशेष गोवर्धन पूजा धूम धाम से की जाती थी. गिर्राज भगवान के दर्शन करने के लिए लोगों की गोवर्धन धाम में भारी चहल-पहल रहती थी, लेकिन सूतक लगने के कारण दीपावली के एक दिन बाद होने बाली गोवर्धन पूजा अब तीसरे दिन यानि 26 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं सूर्य ग्रहण के कारण सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं.

कोई टिप्पणी नहीं