ऐसा नजारा जंगल में कम ही देखने को मिलता है! 50 के पैंथर राणा ने 200 किलो की नीलगाय को मार गिराया
Panther Rana-Nilgai Fight: अमूमन नीलगाय पैंथर से आकार और वजन में कई गुना बड़ी होती है. ऐसे में पैंथर ज्यादातर वयस्क नीलगाय से बचकर ही रहते हैं. लेकिन, झालाना लेपर्ड सफारी में महज 50 किलो वजनी युवा पैंथर राणा ने पहले घात लगाकर 200 किलो वजनी वयस्क नीलगाय पर हमला किया और उसके बाद करीब 15 मिनट लंबे चल संघर्ष में नीलगाय को मार गिराया.
कोई टिप्पणी नहीं