Rajasthan political crisis: विधायक दिव्या मदेरणा भड़की, कहा-1998 में हमने जहर का घूंट पिया था

Divya Maderna supported Sachin Pilot: राजस्थान में सीएम पद के लिए चल रहे महासंग्राम को लेकर कांग्रेस की युवा एवं तेजतर्रार विधायक दिव्या मदेरणा ने सचिन पायलट का समर्थन करते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी मंत्रियों पर हमला बोला है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम से भड़की दिव्या ने कहा कि 1998 में हमने जहर का घूंट पिया था.

कोई टिप्पणी नहीं