यह ट्रेन नहीं है! यह है फाइव स्टार रेटिंग पाने वाला स्कूल, रिजल्ट हो या एक्टिविटी... यहां रची जा रही मिसाल
इस ट्रेन को गांव में जो भी देखता है, अभिभूत रह जाता है. जब पता चलता है कि यहां स्कूल चलता है, तो दूसरा आश्चर्य होता है. फिर उसे पता चलता है कि यह ट्रेन के डिब्बे नहीं, स्कूल बिल्डिंग ही है. इसके बाद इस स्कूल के अचीवमेंट्स सामने आते हैं, तो हैरानी बढ़ती ही जाती है. तस्वीरों में देखिए गजानंद शर्मा की रिपोर्ट.
कोई टिप्पणी नहीं