राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के 4 खेमे, जानें किस गुट में कितने MLA, कौन है सबसे भारी
राजस्थान में मोटे पर तौर पर कांग्रेस पार्टी के विधायक 4 खेमों में बंटे हैं. विधायकों का एक खेमा है जो आलाकमान के साथ है, दूसरा खेमा अशोक गहलोत के साथ है, तीसरा खेमा सचिन पायलट के साथ और चौथा खेमा सीपी जोशी के साथ है. सबसे अधिक विधायक अभी हाईकमान के साथ हैं. यह संख्या करीब 45 मानी जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं