Sant Ravinath suicide case: राजस्थान में गरमायी सियासत, कांग्रेस हुई हमलावर, बीजेपी ने साधी चुप्पी
राजस्थान में संत रविनाथ सुसाइड केस पर गरमायी राजनीति: राजस्थान के जालोर जिले में गौरक्ष आदेश आश्रम के संत रविनाथ की ओर से की गई आत्महत्या का मामला (Sant Ravinath suicide case) लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक का नाम आने के बाद कांग्रेस उस पर हमलावर (Congress attacked on BJP) हो गई है. वहीं बीजेपी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. पढ़ें क्या चल रहा है संत रविनाथ सुसाइड केस में.
कोई टिप्पणी नहीं