MLA जोगिंदर सिंह अवाना पर 5 करोड़ का मानहानि का दावा, व्यवसायी का आरोप- खान हड़पना चाहते हैं

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर पत्थर व्यवसायी ने लगाये गंभीर आरोप: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना (MLA Joginder Singh Awan) पर पत्थर व्यवसायी दौलत सिंह ने 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा (Defamation claim) किया है. व्यवसायी का आरोप है कि अवाना उनकी खान को हड़पना चाहते हैं. इसलिये खुले मंच से उन्हें बदनाम कर रहे हैं. दावा पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने अवाना को नोटिस जारी कर आगामी 16 अगस्त को जवाब-तलब किया है.

कोई टिप्पणी नहीं