कोचिंग सिटी कोटा फिर दहला गोलियों की गूंज से, युवक की होटल में गोली मारकर हत्या, हंगामा मचा
कोटा में युवक की भरे बाजार में गोली मारकर की हत्या: कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का शिकार हुआ युवक एक फास्ट फूड सेंटर में खाना खाने गया था. वहां उसे गोली मार (Shot dead) दी गई. हत्या की वारदात से वहां अफरातफरी मच गई. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं