घनश्याम सैनी मर्डर केस: पपला गैंग के बदमाश ने लिखी थी मर्डर की स्क्रिप्ट, यूं दिया था अंजाम

अलवर में फिर सक्रिय हुई पपला गैंग: अलवर के राखी कारोबारी घनश्याम सैनी हत्याकांड (Ghanshyam Saini murder case) की खुली परतों से एक बार यह फिर साफ हो गया कि पपला गैंग (Papla gang) यहां फिर सक्रिय हो चुकी है. घनश्याम सैनी की हत्या की स्क्रिप्ट लिखने वाला बदमाश पपला गैंग से जुड़ा है. उसने ही घनश्याम सैनी से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. घनश्याम सैनी ने जब इसके लिये मना किया तो उसे मौत के घाट उतार डाला.

कोई टिप्पणी नहीं