राजस्थान तक पहुंचा मंकी पॉक्स का खतरा, इस जिले में मिला पहला संदिग्ध, जांच के लिए भेजे सैंपल
Monkeypox in Rajasthan: राजस्थान में मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज सामने आया है. किशनगढ़ के आस-पास क्षेत्र का रहने वाला 20 वर्षीय युवक के शरीर में मंकी पॉक्स के लक्षण देखे गए हैं. इसके बाद युवक को आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है. उसके नमूने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गए हैं. युवक बेंगलुरु में पढ़ाई करता है. कुछ दिनों पहले वह बेंगलुरु से अपने घर आया था. तभी से उसके शरीर में मंकी पॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं. इस मामले के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है. इसको लेकर गाईडलाइन भी जारी की गई है.
कोई टिप्पणी नहीं