सतीश पूनिया की भगवान सिंह रोलसाहबसर से मुलाकात, पश्चिमी राजस्थान में नये सियासी समीकरण की आहट
पश्चिमी राजस्थान में नये राजनीतिक समीकरणों की आहट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) की बाड़मेर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर (Bhagwan Singh Rolsahabsar) से हुई मुलाकात के बाद सियासी चर्चाओं का पारा चढ़ गया है. माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात पश्चिमी राजस्थान में राजनीति के नये समीकरण बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है. हालांकि अभी तक दोनों के बीच हुई मुलाकात का ब्यौरा बाहर नहीं आ पाया है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं