जालोर संत रविनाथ सुसाइड मामले में बड़ी कार्रवाई, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित 3 के खिलाफ FIR

Jalore News: राजस्थान (Rajasthan News) के जालोर (Jalore Crime News) में श्री बालाजी हनुमान मंदिर आश्रम के संत रविनाथ (Sant Ravinath Suicide Case) की खुदकुशी के मामले में जसवंतपुरा पुलिस थाने में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें विधायक के साथ उनके ड्राइवर का नाम भी शामिल है. हालांकि अभी तक संत के समर्थकों उनके शव को पेड़ से उतारने के लिए राजी नहीं हुए हैं. संत रविनाथ की बॉडी दो दिन से पेड़ पर लटक रही है.

कोई टिप्पणी नहीं