OMG: रेलवे के सिग्नल पैनल पर आ बैठा 4 फीट लंबा कोबरा सांप, स्टाफ के सूख गये हलक
कोटा में रेलवे स्टेशन पर आया कोबरा सांप: कोटा रेल मंडल के रावठा रोड रेलवे स्टेशन (Rawatha Road Railway Station) पर बुधवार को एक कोबारा सांप (Cobra snake) आकर सिग्नल पैनल पर बैठ गया. कोबरा सांप को देखकर वहां स्टाफ में हड़कंप मच गया. बाद में स्नैक कैचर में आकर सांप को वहां से रेस्क्यू किया और सुरक्षित तरीके जंगल में छोड़ दिया.
कोई टिप्पणी नहीं