राजस्थान: युवक-युवती के प्रेम प्रसंग विवाद ने पकड़ा तूल, आज सिरोही बंद का आह्वान, पुलिस अलर्ट
सिरोही बंद का आह्वान: सिरोही में दो समुदायों के लड़के और लड़की के प्रेम प्रसंग (Love affair) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हिन्दू संगठनों ने इस मामले को कथित लव जिहाद (Alleged love jihad) से जोड़ते हुये सोमवार को सिरोही बंद का आह्वान किया है. वहीं पुलिस का कहना है दोनों मर्जी से एक साथ गये हैं. कुछ संगठन बेवजह इसको तूल दे रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं