राजस्थान: मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, मूर्ति चुराने आये चोरों का किया था विरोध, आक्रोश फैला
बूंदी में पुजारी की हत्या से फैला आक्रोश: राजस्थान के बूंदी जिले में चोरों ने डोबरा महादेव मंदिर (Dobra Mahadev temple) से चारभुजा नाथजी की मूर्ति को चुरा लिया. चोरों ने इसका विरोध करने आये पुजारी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट (Brutal murder) उतार दिया. वारदात के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
कोई टिप्पणी नहीं