राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस बनाम निर्दलीय में कड़ा मुकाबला, जानिए वोटों का गणित

Rajasthan Rajya Sabha Polls: राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. इस चुनाव में यहां से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के तीन, बीजेपी का एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी समर्थित है. खास बात ये है कि कांग्रेस और बीजेपी ने इन चुनावों में जबरदस्त सतर्कता बरती है. दोनों ने अपने-अपने विधायकों को होटलों में कैद कर लिया था. वोटों के गणित के हिसाब से कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं