ठेकेदार से 50 हजार रुपये ले रहा था पार्षद, चढ़ गया एसीबी के हत्थे; सामने आया सीसीटीवी फुटेज
Rajasthan Latest News: राजस्थान के कोटा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पार्षद को ठेकेदार से 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी उससे थाने में पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पार्षद ने उसके इलाके में चल रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डाल दिया था. उसने ठेकेदार से कहा कि अगर काम दोबारा शुरू कराना चाहते हो तो एक लाख रुपये दो. इसके बाद दोनों के बीच 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत की और उसे सुल्तानपुर में पकड़वा दिया. इस घटना का सीसीटीवा फुटेज सामने आया है.
कोई टिप्पणी नहीं