जयपुर: झालाना का जंगल धधका, परंपरागत तरीके से यूं पाया काबू, 50 से ज्यादा लोग जुटे आग बुझाने में

जयपुर के झालाना के जंगलों में लगी भीषण आग: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे झालाना के जंगलों में रविवार को भीषण आग (Fierce Fire) लग गई. पहाड़ी इलाका होने के कारण वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से परंपरागत तरीके (Traditional Method) से इस आग पर काबू पाया. आग से करीब चार हेक्टेयर क्षेत्र में पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा है. जानें परंपरागत विधि से कैसे पाया जाता है आग पर काबू.

कोई टिप्पणी नहीं