राजस्थान: उदय विलास पैलेस में चोरों का धावा, चंदन के 10 पेड़ काटकर चुरा ले गये, हड़कंप मचा
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर के पैलेस से चंदन के 10 पेड़ चोरी: चंदन तस्करों ने राजस्थान में भी सेंध लगा डाली है. डूंगरपूर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर (Rajya Sabha MP Harshvardhan Singh) के उदय विलास पैलेस से चोर सोमवार रात को चंदन के 10 पेड़ काटकर चुरा (Sandalwood tree stolen) ले गये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस वारदात के तार चंदन तस्करों से जोड़कर देख रही है.
कोई टिप्पणी नहीं