युवक को सड़क पर पटक कर फ्राई पैन से इतना पीटा कि निकल गया दम, होटल में पार्टी करने आया था
Brutally murdered in Jaipur: जयपुर में एक युवक की हत्या का दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पिंक सिटी के वैशाली नगर (Vaishali Nagar) इलाके में एक युवक की सड़क पर सरेराह हत्या कर दी गई. यह युवक यहां होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था. होटलकर्मियों से कहासुनी होने के बाद उन्होंने युवक को बुरी तरह मारा. एक आरोपी युवक को सड़क पर पटककर फ्राई पैन से तब तक मारता रहा जब तक कि उसक मौत (Death) नहीं हो गई.
कोई टिप्पणी नहीं