मूछों के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, हत्या करने 800 KM दूर से बाइक पर आए आरोपी

Jitendra Meghwal Murder Case Latest Update: राजस्थान (Rajasthan News) के पाली में हुए जितेंद्र पाल मेघवाल (Jitendra Pal Meghwal Pali Murder Case) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सूरज सिंह और जितेंद्र पाल के बीच 2 साल पहले भी विवाद हुआ था. मृतक जितेंद्र की नौकरी लग गई तो उसकी लाइफ स्टाइल बदल गया. उसने सोशल मीडिया पर मुछों में फोटो लगाएं जो आरोपियों को नागवार गुजरे. फिर आरोपी सूरत (Surat News) से 800 किलोमीटर बाइक चलाकर बारवा पहुंचे. जितेंद्र के आने जाने के रास्तों की रेकी की. फिर मौका देखकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

कोई टिप्पणी नहीं