राजस्थान के दूल्हे ने पाकिस्तान की दुल्हन को ऑनलाइन कहा 'कबूल है', एक होने VISA का इंतजार

Jodhpur Unique Marriage: 11 साल पहले राजस्थान (Rajasthan News) के जोधपुर के रहने वाले मोहम्मद हारिश की सगाई  पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) की रहने वाली उसरा साबिर से हुई थी. कोरोना संकट के चलते उसरा को भारत के वीजा नहीं मिल सका. अब इस जोड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं