Rajasthan Bypolls Results: धरियावाद में BJP को झटका, ये रहे कांग्रेस की जीत के 5 कारण
Congress win in Dhariyavad: कांग्रेस ने धरियावाद सीट बीजेपी के हाथ से छीनकर यह जता दिया कि अगर शॉर्प रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरा जाये तो वोट अपनी झोली में डाले जा सकते हैं. कांग्रेस ने धरियावद सीट के लिये न केवल जमकर पसीना बहाया बल्कि उसकी हर रणनीति सटीक बैठी. इसके लिये कांग्रेस ने काफी पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी.
कोई टिप्पणी नहीं