बच्चे से कुकर्म के मामले में नया मोड़, जज ने दर्ज करवाया ब्लैकमेलिंग का केस, ACB सीओ सस्पेंड

Bharatpur News : भरतपुर में बच्चे से कुकर्म के मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें जज गुलिया बच्चे और उसकी मां से माफी मांग रहे हैं. जब परिजनों ने ACB अधिकारी के आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा वे किसी के भी घर जा सकते हैं. फिर जज बच्चे से माफी मांगते हैं कि वह अब किसी को भी घर नहीं भेजेंगे. गुलिया बच्चे की मां से माफी मांगते हुए कहते हैं कि आप मेरी बहन समान हो और मैं आपको कभी परेशान नहीं करूंगा.

कोई टिप्पणी नहीं