जयपुर : गगनचुंबी इमारतों के लिए फिनलैंड से मंगाई गई दमकल, 70 मीटर ऊंचाई तक बुझा सकेगी आग
Air hydraulic platform machine : इस मशीन की खासियत यह है कि इसके जरिए 70 मीटर की ऊंचाई पर भी लगी आग बुझाई जा सकती है. इस मशीन की लागत करीब 18 करोड़ रुपये है. इसे फिनलैंड से आयात किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं